28 साल बाद फिर बसों की संख्या होगी 200 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 12:39 PM (IST)

जींद(मलिक): साल 1990 के बाद इस साल पहली बार जींद डिपो के बेड़े में रोडवेज बसों की संख्या 200 के पार पहुंचेगी। बेड़े में 25 रोडवेज बसें जल्द शामिल होंगी। इसके अलावा किलोमीटर स्कीम के तहत भी 15 निजी बसें जींद डिपो में शामिल होनी हैं। 40 नई बसों के शामिल हो जाने के बाद जींद डिपो के बेड़े में बसों की संख्या 204 हो जाएगी। पिछले दिनों सी.एम. मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 300 नई बसों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद सभी डिपो से बसों की डिमांड मांगी गई थी। रोडवेज जींद डिपो में नार्म के हिसाब से इस समय 36 बसों की कमी है। डिपो प्रबंधन की तरफ से बसों की डिमांड भेजे जाने पर मुख्यालय से 25 बसों के लिए अपू्रवल मिल गई है। 25 बसों के बेड़े में शामिल होने से रोडवेज की बसों का कुनबा बढ़कर 189 हो जाएगा। डिपो में 130 से ज्यादा बसें दौड़ रही हैं। 

पिछले साल मिली थी 30 बसें, 32 हो गई थीं कंडम
रोडवेज के जींद डिपो में इस समय 164 बसें हैं। इससे पहले जींद डिपो को साल 2018 में तत्कालीन जी.एम. अश्विनी मलिक के प्रयासों से अशोक लीलैंड की 30 नई बसें मिली थीं। इससे जींद डिपो को कुछ राहत मिली थी लेकिन साल 2018 में ही 32 बसों के कंडम हो जाने के चलते स्थिति जस की तस बनी रही। 

यात्रियों को होगा फायदा, डिपो की बढ़ेगी आमदनी
इस समय जींद डिपो के बेड़े में जो 164 बसें आन रूट हैं, वह हर रोज 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को इधर से उधर ढोने का काम कर रही हैं। जींद डिपो की यह बसें हर रोज 35 हजार किलोमीटर का सफर तय कर डिपो को आमदनी के रूप में 10 से 12 लाख रुपए हर रोज दे रही हैं। हालांकि लोकल रूटों से लेकर कुछ लंबे रूटों पर रोडवेज बसों की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जींद डिपो को अगर रोडवेज की 25 नई बसें और 15 किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसें मिल जाती हैं तो दूसरे जिलों के साथ तो कनैक्टिविटी मजबूत होगी ही, साथ ही यात्रियों को भी इससे बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा डिपो की आमदनी भी बढ़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static