बैंक मैनेजर सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 12:01 PM (IST)

जींद (राठी) : बैंक मैनेजर के साथ मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर फर्म को रिन्यू कराने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सोनीपत के गांव खानपुर निवासी ऊषा रानी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति सुभाष चंद्र की मौत हो चुकी है।

उसने भारती रिसर्च एंड ब्रीडिंग फर्म बुढ़ाखेड़ा फर्म बनाई हुई है। इसमें बुढ़ाखेड़ा गांव के ही रविंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार तथा नरेंद्र सिंह को भी पार्टनर बनाया हुआ है। फर्म का खाता आंध्रा बैंक जींद में ही है। 

उसने आरोप लगाया कि इन तीनों लोगों ने उसके फर्जी हस्ताक्षर तथा जमीन के डुप्लीकेट दस्तावेज दिखाकर आंध्रा बैंक के मैनेजर से मिलकर 30 जून 2019 को फर्म रिन्यू करवा ली, लेकिन उन्होंने सब कुछ मेरे से बिना बताए ही कर लिया और सारा कुछ फर्जी हस्ताक्षर और झूठे दस्तावेजों का प्रयोग किया। जांच अधिकारी एस.आई. महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने चारों लोगों को नामजद कर धोखाधड़ी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Isha

Related News

जींद: फ्लैट देने का झांसा देकर रिटायर्ड एसई से ठगे 19 लाख का चूना, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मानसून: इन 4 जिलों में Heavy Rain का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Crime in Haryana: खाली प्लाट में ले जाकर युवती से किया घिनौना काम, आरोपी युवक पर केस

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, भूपेंद्र हुड्डा, उदयभान व शैलजा सहित ये नाम शामिल

जींद में प्रदीप गिल के चल रहे ताबड़तोड़ कार्यक्रम, लोगों का मिल रहा भरपूर जनसमर्थन

आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, खोखे में छिपाकर आरोपी बेच रहा था शराब

Haryana में लोगों को लगा 1 करोड़ 20 लाख का चूना, कंपनी में निवेश कर मोटे मुनाफे का दिया झांसा

Accident: हरियाणा में स्कॉरपियो असंतुलित होकर गाड़ी पलटी , 1 की मौत... 7 लोग हुए घायल

जींद के दालमवाला गांव में प्रदीप गिल को मिला आशिर्वाद, लोगों ने कहा हम साथ हैं...घबराने की जरूरत नहीं

चंद्र शेखर आजाद (Ravan) का जींद में भारी विरोध, दलित समाज के लोगों ने दिखाए काले झंडे