किसानों ने विधायक के आवास के बाहर किया हंगामा, की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 08:47 AM (IST)

जींद (ब्यूरो) : वीरवार को सी.एम. मनोहर लाल के जींद आने की सूचना के बाद उन्हें काले झंडे दिखाने पहुंचे किसान सी.एम. को तो काले झंडे नहीं दिखा पाए मगर वापस लौटते समय उन्होंने जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के आवास के बाहर काफी देर तक हंगामा किया। जींद में वीरवार को सी.एम. मनोहर लाल का कार्यक्रम अचानक बना। खटकड़ टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे किसान को सी.एम. के जींद आने की सूचना मिलने पर वे ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार हो जींद के लिए निकल पड़े। किसानों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थीं। कुछ किसानों ने अपने हाथों में सी.एम. को दिखाने के लिए काले झंडे उठाए हुए थे।

किसान जब तक जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह पहुंचे तब तक सी.एम. वहां से जा चुके थे। रैस्ट हाऊस में डी.सी. डा. आदित्य दहिया से किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद, आजाद पालवां, सतबीर पहलवान, सीटू के जिला सचिव कपूर सिंह आदि ने बात की। श्योकंद ने कहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना की आड़ में जो खेल खेला और गोहाना रोड को कोरोना कन्टेनमैंट जोन जिस तरह से बनाया वह लोकतंत्र की हत्या है। गोहाना रोड को कन्टेनमैंट जोन केवल इसलिए बनाया गया ताकि किसानों को सी.एम. तक पहुंचने से रोका जा सके। भविष्य में ऐसा हुआ तो सहन नहीं होगा। इसी दौरान कुछ किसानों ने कहा कि छत से किसी ने उन्हें बंदूक दिखाकर डराने का प्रयास किया। बाद में ए.डी.सी. मनोज यादव ने पहुंच किसान नेताओं से बात की और उनको समझाकर वापस भेजा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static