Jind: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में हो रही देरी, 9 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ काम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 04:28 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत जी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हैबतपुर (जींद) के निर्माण में बार-बार देरी ने क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को झटका दिया है। 26 दिसंबर 2014 को घोषित इस मेडिकल कॉलेज के लिए हैबतपुर गांव की पंचायत ने 24 एकड़ जमीन दान दी थी। 11 सितंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका शिलान्यास किया और दावा किया था कि कॉलेज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
हालांकि, 9 साल बाद भी कॉलेज का 15% निर्माण कार्य अधूरा है और मशीनरी व उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है।वर्तमान में, कॉलेज में 17 डॉक्टरों द्वारा ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) संचालित की जा रही है, जहां मरीजों की ऑफलाइन पर्चियां काटी जा रही हैं। लेकिन, पूर्ण संचालन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा और उपकरण अभी तक उपलब्ध नहीं हैं। शिलान्यास के बाद पहले दो साल (2018 तक) में केवल चारदीवारी बनकर तैयार हुई थी, जो 29 महीनों में पूरी हुई। नवंबर 2021 में कार्य दोबारा शुरू हुआ, और फिर से दो साल में पूरा होने का दावा किया गया, लेकिन प्रगति धीमी रही।
हालिया जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर 2025 को कॉलेज के संदर्भ में एक आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है। स्थानीय लोग और मरीज इस उम्मीद में हैं कि यह घोषणा कॉलेज के शीघ्र उद्घाटन और संचालन से संबंधित होगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के पूरा होने से जींद और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।हरियाणा सरकार और संबंधित विभागों से अपेक्षा है कि वे निर्माण कार्य को गति दें और मशीनरी की व्यवस्था जल्द करें, ताकि इस महत्वपूर्ण परियोजना का लाभ जनता को शीघ्र मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)