चोरों ने गड्ढा खोद तेल पाइपलाइन में लगाई सेंध, मौके पर पहुंची टीम
punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 04:26 PM (IST)

कैथल (जोगिंद्र) : चोरी के अजब-गजब किस्से हर रोज सुनने को मिलते हैं। मामला कैथल का है जिसमें चोरों के द्वारा रिफायनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी करने का प्रयास किया गया। चोरों ने पानीपत रिफायनरी में जाने वाली पेट्रोल तेल की डेढ़ से दो मीटर नीचे दबी पाइपलाइन की पाइप को लीक करके चोरी करने का प्रयास किया। जैसे ही चोरों ने पाइप को लीक किया तुरंत कंट्रोल रूम पर अलर्ट प्राप्त हुआ और तुरंत टीम मौके पर पहुंची।
हालांकि चोर तो मौके से भाग खड़े हुए लेकिन प्रशासन व रिफायनरी स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि पेट्रोल की पाइपलाइन थी जिससे रिसाव की वजह से कोई भी हादसा हो सकता था। मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंची और रिसाव पर कंट्रोल करके पाइपलाइन की रिपेयरिंग का काम शुरू किया। रिफायनरी के असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि फिलहाल रिपेयरिंग की जा रहा है और तेल चोरी के प्रयास को विफल किया गया। पुलिस में शिकायत भी दी गई है और मौके से चोर तो भाग खड़े हुए लेकिन कुछ उनका सामान बरामद कर लिया गया है।