विवादित वीडियो मामला: पूर्व विधायक रोशन लाल की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2016 - 01:00 PM (IST)

कैथल (अनिल लांबा): छछरोली के पूर्व विधायक रोशन लाल आर्य की जमानत याचिका पर सुनवाई आज होगी। शिकायतकर्त्ता, पुलिस और संबंधित अधिवक्ता कैथल न्यायलय में पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि रोशन लाल का कैथल में एक जन समूह की विवादित शपथ दिलवाते हुए का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी शिकायत नीम वाला निवासी शमशेर सिंह ने कैथल के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दी थी।

पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करने के बाद रोशन लाल को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस दल भी रवाना किया था लेकिन मामले की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। रोसन लाल ने जिला न्यायलय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी जिसकी सुनवाईं पिछले कुछ दिनों से अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश राजन वालिया की अदालत में चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static