1 महीने से घर पर बैठे गरीब के बच्चे, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2016 - 05:14 PM (IST)

कैथल(रमन गुप्ता):  कैथल में शिक्षा का अधिकार मात्र के जुमला बनके रह गया है क्योकि गरीब के बच्चे 1 महीने से घर पर ही बैठे है। प्राइवेट स्कूल वाले बिना पैसे लिए स्कूल में घुसने नहीं देते। सरकार बच्चों का ड्रा नहीं निकाल रही है।

अविभावकों का कहना हैं कि सरकार ने प्राइवेट स्कूल प्रबंधको से मिलकर मैरिट की एंसी शर्त लगाई है कि बच्चे इसे पूरी न कर सके और अपने घर पर बैठ जाए। शर्त के अनुसार बच्चो का पेपर लिया जाएगा और 134A के तहत एडमिशन लेने के लिए 50 % अंक लेने जरूरी है।

अविभावकों का कहना है कि सरकारी स्कूल की पढा़ई से 50 % अंक आते तो हमें अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला कराने की जरूरत ही नहींं पड़नी थी। उनका कहना है कि ये सरकार का अन्याय है इसी वजह से हम आज सड़कों पर बैठे है।

सूत्रों के मुताबिक आज इसी मुद्दे को लेकर अविभावकों ने कैथल के ADC जितेंदर दहिया को एक ज्ञापन सोंपा है। अतिरिक्त उपायुक्त जितेंदर दहिया ने बताया है कि मैनें इन अविभावकों की बात सुनी है, जो भी जिला स्तर पर हो सकेंगा वो इनके लिए करेंगे और जो बात राज्य स्तर की होगी हम इनकी भावनाएं सरकार तक पहुंचाएगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static