हरियाणा में सुंदरता और फैशन की दुनिया के लिए बहुत सारी संभावनाएं : रोशन वत्स
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:25 PM (IST)

कैथल : फ्यूजन मिस वर्ल्ड के ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन की टीम रविवार को कैथल की लव डांस एकेडमी में पहुंची । जहां कैथल की लड़कियों ने अपनी ड्रेस एवं रैंप वॉक से ऑडिशन टीम का दिल जीत लिया ।वत्स मीडिया के बैनर तले होने वाले इस ब्यूटी पेजेंट में राज्य भर की लड़कियां प्रतिभागी के रूप में अपने अपने शहरों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं । कैथल में कशिश सतीजा ने आगामी पायदान के लिए अपना स्थान निश्चित किया । ये ऑडिशन 12 अक्टूबर को अंबाला में होने वाले फिनाले के लिए प्रदेश भर में किए जा रहे हैं। रविवार के ऑडिशन में लगभग प्रतिभागियों ने अगले राउंड के लिए ऑडिशन दिए । कैथल पहुंचे वत्स मीडिया के निदेशक रोशन वत्स ने बताया कि हमारी टीम प्रदेश भर में श्रेष्ठ प्रतिभाओं तक पहुंच रहे हैं ताकि उनकी अनदेखी न हो उन्हें देश विदेश के मंच उपलब्ध करवा सकें।
हमारे राज्य हरियाणा में सुंदरता एवं फैशन की दुनिया के लिए बहुत सारी संभावनाएं हैं हमारा प्रयास उन्हें तलाशना एवं तराशना है । आगामी कार्यक्रम की जानकरी देते हुए वत्स मिडिया के क्रिएटिव डायरेक्टर मुकेश कुमार डोलिया ने बताया कि फैशन शो सिर्फ कपड़ों का प्रदर्शन नहीं होता, बल्कि यह एक कलात्मक और रचनात्मक प्रस्तुति होती है, जिसमें कई खास बातें प्रतिभागी की प्रतिभा और प्रदर्शन भी शामिल होता हैं। यह सौंदर्य प्रतियोगिता पारम्पारिक मूल्य एव वेशभूषा पर आधारित है । हमारा मानना है नारी पारम्परिक वेश भूषा मे अधिक सुंदर दिखाई देती है । लव डांस एकेडमी के निदेशक लव शर्मा ने बताया कि वे लगातार कैथल की प्रतिभावों को देश के कोने कोने में ले जाकर मेडलों और अवॉर्ड्स लेने का इतिहास रच रहे हैं । डांस हो या फैशन वर्ल्ड उनके स्टूडेंट अक्सर अव्वल ही रहते हैं।
इस आडिशन मे जूनियर वर्ग (14 से 17) आयु के प्रतिभागी एवं सीनियर वर्ग (18 से 28 ) आयु वर्ग की लडकियो ने भाग लिया । मिस वर्ल्ड की सह आयोजिका राज रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर से आडिशन से चयनित प्रतिभागीयो को अगले राउंड की ग्रूमिंग के लिए बुलाया जाएगा । जिसमे फाइनल शो की तैयारी करवायी जाएगी । इस ग्रूमिंग सेशन को फेमस फैशन मॉडल निया चौहान व उसकी टीम द्वारा चयनित प्रतिभागियो को गरूम किया जाएगा । इस शो के स्पॉन्सर फ्लिकसेट, मिडिया पार्टनर पंजाब केसरी , मेकअप पार्टनर ओरेन अहम भूमिका निभा रहे है । लव डांस अकेडमी के इस ऑडिशन में अंग्रेज सिंह , शैशअष्टमी,मीनाक्षी शर्मा ,आदि उपस्थित थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)