गर्भपात करती बी.ए.एम.एस. चिकित्सक पकड़ी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2016 - 12:52 PM (IST)

कैथल: गीता भवन मंदिर कैथल के निकट बने जनता अस्पताल में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर वहां एक महिला का गर्भपात करती चिकित्सक को रंगे हाथों पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बी.ए.एम.एस. महिला चिकित्सक डा. शशि डिंगरा के खिलाफ सिटी पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की है।
उप-सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जनता अस्पताल की महिला चिकित्सक गैरकानूनी तरीके से पैसे लेकर गर्भपात करती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर उक्त अस्पताल में भेजा और गर्भपात करवाने की बात कही।
इसके बाद महिला चिकित्सक ने उनसे गर्भपात के लिए 2200 रुपए की डिमांड की, जिस पर फर्जी ग्राहक ने हां भर ली। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज उक्त महिला चिकित्सक ने महिला को गर्भपात करने के लिए बुलाया था। जैसे ही महिला को गर्भपात के लिए लिटाया गया तो इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक को पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में उप-सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़, डा. मनप्रीत, राजेश कुमार व डी.पी.एम. नरेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।