जाट आंदोलन पर वीरेंद्र सहवाग की अपील- संवैधानिक तरीके से रखे अपनी बात

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2016 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर हरियाणा वासियों से अपील की है कि सभी शांति बनाए रखे। सहवाग ने ट्वीट किया कि सभी भाइयों से मेरी विनती है कि हिंसा त्याग दो और जिसकी जो भी मांग हो वो संवैधानिक तरीके से रखो। हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं। सहवाग ने कहा कि देश की सेना, खेल जगत और न जाने कितनी चीज़ों में देश का नाम ऊंचा किया है। हमारा जोश देश के भले लिए इस्तेमाल होना चाहिए।

आपको बता दें कि सहवाग नजफगढ़ के रहने वाले हैं और हरियाणा की ओर से खेलते हैं। आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन बेकाबू होता जा रहा है। इस आंदोलन से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static