बाबा साहेब की प्रतिमा तोडऩे पर शहर में तनाव

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 11:21 AM (IST)

घरौंडा(टिक्कू): रेल अंडरपास के नजदीक बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़े जाने से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मूर्ति को नुक्सान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने व बाबा साहेब की नई प्रतिमा लगाए जाने की मांग को लेकर अम्बेडकर सभा व अम्बेडकर समर्थकों ने बवाल काटा। इतना ही नहीं, गुस्साए लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ढकने से इंकार कर दिया।

तनाव बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन अम्बेडकर समर्थक अपनी मांग पर अडिग थे। प्रशासन ने उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द नई प्रतिमा लगाए जाने का आश्वासन दिया, उसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। गुरुवार की देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने फुरलक रोड स्थित डा. भीमराव अम्बेदकर चौक पर लगी संविधान निर्माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सामाजिक सद्भाव को बिगाडऩे के लिए किए गए इस कार्य को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों ने स्टैच्यू तोडऩे से पहले चौक पर लगी हाईमास्ट लाइट को बंद किया, उसके बाद प्रतिमा को तोडऩे का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार शरारती तत्व पूरी प्रतिमा को तोडऩा चाहते थे इसलिए स्टैच्यू की टांगों को तोडऩे की कोशिश की गई लेकिन इन प्रयासों में असफल रहे। तत्वों ने प्रतिमा की उंगली व हाथ को तोड़ दिया।

पुलिस और समर्थकों के बीच हुई नोक-झोंक  
शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप कुमार ने स्टैच्यू के तोड़े हुए हिस्सों को कब्जे में लिया। प्रतिमा तोड़े जाने से अम्बेडकर समर्थक भड़क गए और मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ तीखी नोक-झोंक की।

गुस्साए लोगों ने पुलिस जीप में रखे प्रतिमा के टूटे हुए हिस्सों को फिर चौक पर रख दिया। लोगों को समझाते हुए पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ढकने की अपील की जिसे लोगों ने मानने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि बीती 14 अप्रैल को फु रलक रोड पर अम्बेदकर चौक का निर्माण हुआ था और यहां पर बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static