मुरम्मत कार्य को लेकर आज रहेगी बिजली बाधित

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 02:17 PM (IST)

करनाल(शैली): शहरी उत्तर हरियाणा बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी संदीप सीकरी ने बताया कि 12 जनवरी को बिजली विभाग शहरी उपमंडल कार्यालय द्वारा 12 जनवरी को 132 के.वी. सब-स्टेशन कुंजपुरा से चलने वाले 33 के.वी. कल्पना चावला, 11 के.वी. अशोका फीडर, 11 के.वी. संत नगर फीडर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक तक मुरम्मत का कार्य करने की वजह से बंद रहेंगे। इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बसंत विहार, आई.ए.आर.आई., कल्पना चावला मैडीकल कालेज, न्यायपुरी, माल रोड, विक्रम मार्ग व अन्य कुछ क्षेत्रों की लाइट बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static