किसानों के लिए अपनी फसल का ब्यौरा देना हुआ जरूरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 11:49 AM (IST)

करनाल(कांबोज): मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान ए.डी.सी. ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत किसानों द्वारा अपनी फ सल का पंजीकरण करवाया जाना आवश्यक है जिसके लिए 10 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ई-खरीद पोर्टल से फ सलों की खरीद में पारदर्शिता लाई जा सके तथा फ सलों की खरीद का त्वरित भुगतान हो। बैठक के दौरान उप-निदेशक कृषि आदित्य डबास ने बताया कि इस पोर्टल को इन्टरनैट से या गांव में कॉमन सॢवस सैंटर के माध्यम से खोला जा सकता है।
ए.डी.सी. निशांत यादव ने बैठक के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों से अपील की है कि वे हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार करवाए जा रहे इस सर्वे कार्य में नोडल अधिकारियों की मदद करें तथा सभी किसान भाइयों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दस्तावेज तैयार रखने बारे जानकारी दें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static