करनाल संजय रोड़ हत्या मामला- 7 आरोपियों को काबू कर अदालत में किया पेश (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2015 - 10:04 AM (IST)

करनाल (कमल मिड्डा): करनाल पुलिस ने गत दिनों माडल टाउन में गैंगवार के चलते संजय रोड के हत्यारोपी 7 आरोपियों को काबू कर अदालत में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

सी.आई.ए-1 में प्रैसवार्ता के दौरान एस.पी पंकज नैन ने बताया कि पुलिस टीम ने गत गुप्त सूचना के आधार पर नरसी विलेज निवासी संजय रोड के हत्यारोपी संजीव उर्फ मन्नु उर्फ होक्का निवासी दयालपुरा, राजबीर निवासी आनन्द विहार कालोनी, कुलविन्द्र सिंह निवासी मंगल कालोनी, संदीप निवासी बराना खालसा, जिला कैथल गांव कौल निवासी शीशपाल उर्फ काला, सतीश और  गौरव निवासी मुन्दड़ी को पिपली से काबू किया। जबकि पुलिस मामले में 2 आरोपियों को पहले काबू कर चुकी है।

मामले में फरार अन्य आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से रंजिश के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी और अन्य आरोपियों के बारे में पता कर उन्हें काबू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static