आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में चली गोली, 2 घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 01:56 PM (IST)

निसिंग (संजय): गांव कतलाहेड़ी में करीब 7 बजे 2 पक्षों में आपसी विवाद को लेकर गोलियां चल गई जिसमें 2 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में सतपाल व अमित है। घायलों को परिजनों की मदद से करनाल अस्पताल में पहुंचा सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। घायल के परिजनों में सोमवती व मीनू ने बताया कि गुरुवार करीब 4 बजे खेत में किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हो गया था जिसमें दूसरे पक्ष ने 62 वर्षीय सतपाल को बूरी तरह से पीटा जिससे वह घायल हो गया।

उसके बाद करीब 6 बजे हमारे गांव के ही 4 बदमाश हमारे घर में घुस गए। जहां पर उन्होंने करीब 5 राऊंड फायर किए जिसमें से एक गोली 32 वर्षीय अमित की टांग पर लगी जिसको देख वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बदमाशों में कतलाहेड़ी निवासी देवरथ ने गोली चलाई व संदीप, नेपाल व राजकुमार साथ में लाठी डंडों से लैस थे।  थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि 5 राऊंड फायर किए गए हैं जिसमें एक युवक को टांग में गोली लगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच करीब 5 खोल बरामद किए है। पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static