संतुलन बिगड़ने से रेलिंग से टकराई कार, व्यापारी की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 02:49 PM (IST)

असंध (बिंदल) : सड़क हादसे में करियाना व्यापारी की मौत हो गई है। हादसा गत देर रात करीब अढ़ाई बजे प्योंत गांव के पास हुआ। कार में 4 लोग सवार थे। इनमें से नितिन चुघ उर्फ गोल्डी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। 

जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि असंध के 4 दोस्त करनाल से वापस कार में लौट रहे थे। प्योंत गांव के पास कार चालक ने संतुलन खो दिया और रेङ्क्षलग से जा टकराई। 35 वर्षीय नितिन की मौत हो गई। जबकि हितेश छाबड़ा, साहिल व जतिन घायल हो गए। इन्हें असंध के निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के ताऊ के लड़के तरुण की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सूचना मिलते ही असंध के सैंकड़ों व्यापारी अस्पताल पहुंचे। करीब 1 साल पहले नितिन के पिता की मौत हो गई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static