4 किंविंटल चूरापोस्त सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 01:08 PM (IST)

पिहोवा (बंसल) : एंटी नारकोटिक सैल कुरुक्षेत्र की टीम ने नए बाईपास के समीप एक कैंटर से भारी मात्रा में डोडा पोस्त व चूरापोस्त सहित 2 लोगों को काबू किया है। एंटी नारकोटिक सैल कुरुक्षेत्र के सब-इंस्पैक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बलबीर सिंह उर्फ बीरा निवासी गांव नैंसी व उसका क्लीनर हरजिंद्र सिंह निवासी पीलीभीत(उत्तर प्रदेश) दोनों कैंटर में राजस्थान से भारी मात्रा में चूरापोस्त लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने तुरंत नाकाबंदी कर कैथल की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक कैंटर आता दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत कैंटर को रुकवाया, पूछने पर ट्रैक चालक की पहचान बलबीर सिंह निवासी गांव नैंसी व साथ बैठे व्यक्ति क्लीनर की पहचान हरजिंद्र सिंह निवासी पीलीभीत के रूप में हुई है। कैंटर की तलाशी ली तो भारी मात्रा में डोडा पोस्त व खसखस (चूरापोस्त) बरामद हुआ।

एंटी नारकोटिक सैल कुरुक्षेत्र के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कैंटर में लगभग साढ़े 4 किंविंटल से अधिक मात्रा में चूरापोस्त भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक बलबीर सिंह व हरजिंद्र सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 15-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static