अम्मू ने इस्तीफा देने में जल्दी की: सांसद सैनी

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 10:45 AM (IST)

कुरुक्षेत्र(धरणी):सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्हें अभी तक भाजपा की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। महापुरुषों की जयंती वे हर वर्ष मनाते हैं, उसके लिए अगर कोई नोटिस दे तो ये नोटिस देने वाले व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता है। उन्होंने कोई पाप नहीं किया जो नोटिस दिया जाए। राजकुमार सैनी ने कहा कि सूरजपाल अम्मू ने इस्तीफा क्यों दिया ये कारण तो वही बता सकते हैं, लेकिन जिस पद्मावती फिल्म का पूरे देश में विरोध हो रहा है, उसमें अम्मू को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी। सैनी ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला व बंसी लाल सरकार में जब जनभावनाओं की कद्र नहीं हुई तो निराकरण के लिए उन्होंने कदम उठाए।

बातों ही बातों में उन्होंने ये संकेत दिए कि वर्तमान सरकार भी जनभावनाओं से अगर किनारा करेगी तो निराकरण के लिए वे कोई भी कदम उठा सकते हैं। सैनी ने स्पष्ट कहा कि 70 वर्ष से भाषण सुन जनता के कान पक चुके हैं। प्रजातंत्र की जो बुनियाद डाली गई थी अगर उस पर चलते तो आज हम दुबई या चीन से आगे होते। राजकुमार सैनी ने यशपाल मलिक की रैली पर भी कटाक्ष किया व कहा कि वीरेंद्र व अभय जो राजनैतिक विरोधी होते हुए भी एक मंच पर जाट एकता के जहां नारे लगे उस रैली में मौजूद रहे। वह तो सभी को आरक्षण मिले, समानता का सम्मेलन कर रहे थे उन्होंने कोई रैली नहीं की। उन्होंने केवल सम्मेलन किया, वह भी जातिगत सुनिश्चिता के लिए। जो लोग सत्ता में होते हैं वह अपने लोगों को राजनैतिक संरक्षण न दें यह उनका मुख्य मुद्दा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static