अमेरिका के अप्रवासी भारतीय व्यवसायी नरेंद्र जोशी को मिला साहित्य भूषण सम्मान
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 08:57 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (विनोद खुंगर) : करीब साढ़े तीन दशक पूर्व धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की धरती से जाकर अमेरिका के विभिन्न राज्यों में व्यवसाय स्थापित कर ख्याति हासिल करने वाले अप्रवासी भारतीय व्यवसायी व अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार नरेंद्र जोशी पर हरियाणा भर के लोग भी गर्व करते हैं। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र जोशी आज कल अमेरिका से अपने परिवार के साथ भारत प्रवास पर हैं तो उन्हें साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
कुरुक्षेत्र रियासत होटल में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर साहित्य के प्रति उनके योगदान तथा पत्रकारिता में उपलब्धियों को देखते हुए चेतना काव्य मंच उकलाना मंडी तथा साहित्यिक संस्थाओं की ओर से उन्हें साहित्य भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यह सम्मान उन्हें चेतना काव्य मंच के अध्यक्ष सत्यम भूषण बिंदल, उपाध्यक्ष डा. नीरज, सदस्य पवन उकलाना, लोकल एक्सप्रेस के संपादक नरेंद्र रंगा, मुकेश बेदी, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, अग्रवाल समाज के राकेश गोयल इत्यादि द्वारा दिया गया। इस अवसर पर नरेंद्र जोशी को अवार्ड देने से पूर्व माल्यार्पण एवं शाल भी भेंट की गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)