पुलिस कर्मियों की आंखों में लाल मिर्च डाल कैदी को छुड़ा ले गए साथी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2016 - 04:09 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड): कुरुक्षेत्र में एक कैदी को उसके साथी सरेआम छुड़वा ले भागे। इससे जिला पुलिस में खलबली मच गई है। शहर की माकेबंदी कर कैदी को दबोचने के लिए पुलिस ने टीेमें बनाई हैं। पटियाला जेल में बंद कैदी राजेश पहलवान को पंजाब पुलिस कुरुक्षेत्र एक केस के सिलसिले में पेशी पर लेकर आई थी। कैदी कोर्ट से पेशी भुगत कर वापिस जा रहा था कि बीच सड़क पर उसके लगभग आधा दर्जन भर साथियों ने पंजाब पुलिसकर्मी की आंखों में लाल मिर्च डाल कर हथकड़ी समेत कैदी को बिना नंबर वाली स्विफ्ट में लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकरी लगते ही जिला पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह ने बताया कि राजेश पहलवान कैदी पटियाला जेल में बंद था वह एक मुकदमे में कुरुक्षेत्र पेशी पर लाया गया था। राजेश पहलवान हरियाणा के राजोंद का रहने वाला है। पंजाब पुलिस के हवलदार ने कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक को आपबीती सुनाते हुए बताया कि किस तरह कैदी के साथियों ने उनके जवानों से कार्बाइन भी छीनने की कोशिश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static