कुरुक्षेत्र में अब तक 492916 लोगों की कोविड रिपोर्ट आ चुकी है नेगेटिव: डा. संत लाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 03:57 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छे स्तर पर है और अब तक कुरुक्षेत्र में 4 लाख 92 हजार 916 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कुरुक्षेत्र में अब तक 21772 कोविड मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और कुरुक्षेत्र में एक मरीज एक्टिव है।

सीएमओ डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि अभी तक लिए गए 517036 में से 492916 सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी में लगातार सुधार हो रहा है। जिले का रिकवरी रेट 98.39 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट घटकर 4.30 पर पहुंच गया है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या एक रह गई है।

कुरुक्षेत्र में अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के कुल 1912 सैम्पल लिए गए है, जिनमें आरटी पीसीआर के 1849 व रैपिड एंटीजन के 63 सैंपल शामिल है। शुक्रवार को किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इस प्रकार अब तक 22129 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक 21772 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 356 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और एक कोविड मरीज को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static