पहली बार एक ही सत्र में आयोजित होगी सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षाएं

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 05:12 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा में विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड के फैसले के अनुसार पहली बार सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी परीक्षाओं का आयोजन एक ही सत्र में होगा। ये सत्र सात मार्च से शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगा। इसमें परीक्षा का समय दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक होगा। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए दी।
PunjabKesari
गौरतलब है कि अब तक बोर्ड की परीक्षाएं सुबह और शाम की पारियों में होती आई है। आकड़ों के अनुसार इस बार 8 लाख 19 हजार 157 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ये परीक्षाएं 7 मार्च से  03 अप्रैल, 2018 तक चलेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि यह परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करवाई जाएगी। बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें क्योंकि परीक्षा में नकल नहीं बल्कि अकल व मेहनत काम आएगी।

डॉ. जगबीर सिंह ने शिक्षको से अपील करते हुए कहा कि वो बच्चों को अच्छी तरह से अध्ययन करवाएं। ताकि वो बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ सके। इस बार  सेकेण्डरी की परीक्षा 08 मार्च से 31 मार्च 2018 तक, सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा 07 मार्च से 03 अप्रैल 2018 तक होंगी। दोनों परीक्षाओं के बीच में कम से कम एक छुट्टी का प्रावधान भी किया गया है।

विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सूची इस प्रकार है।

*  सेकेण्डरी(शैक्षिक) में कुल 369949 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। जिनमें से 169270 छात्राएं व 200679 छात्र हैं।

*  सेकेण्डरी(रि-अपीयर) के कुल 13111 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं। जिनमें से 5169 छात्राएं व 7942 छात्र हैं।

* सीनियर सेकेण्डरी(शैक्षिक) में 225827 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं। जिनमें से 98646 छात्राएं व 127181 छात्र हैं। 

* सीनियर सेकेण्डरी (रि-अपीयर) में कुल 20103 परीक्षार्थी , जिनमें से 6179 छात्राएं व 13924 छात्र प्रविष्ठ हो रहे हैं।

वहीं, मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है।

*  सेकेण्डरी(फ्रैश) के कुल 22883 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे। जिनमें से 5805 छात्राएं व 17078 छात्र हैं।

*  सेकेण्डरी(रि-अपीयर) के कुल 91842 परीक्षार्थी, जिनमें से 33611 छात्राएं व 58231 छात्र हैं।
 
* सीनियर सेकेण्डरी(फ्रैश) के 41216 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें से 10835 छात्राएं व 30381 छात्र हैं। 

* सीनियर सेकेण्डरी(रि-अपीयर) के कुल 34226 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे। जिनमें से 9265 छात्राएं व 24961 छात्र हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static