प्रत्येक वार्ड व गांव में नियुक्त होंगी महिला एसपीओ: डीजीपी संधु

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 09:40 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): स्कूलों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने बच्चों पर बढ़ता शिक्षा का दबाव व अश्लीलता को जिम्मेदार बताया है। डीजीपी संधू रेवाड़ी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस लाईन में सिलाई सेंटर का उद्घाटन भी किया और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की एक बैठक भी की।

पुलिस महानिदेशक बी एस सिंधु ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस पूरी तरह गंम्भीर है। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अब पुलिस प्रत्येक गांव व वार्ड में पांच-पांच महिला एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की भर्ती करेगी। जिससे महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर अंकुश लगेगा।

वहीं उन्होंने स्कूलो में बढ़ती आपराधिक पर कहा कि बच्चों में बढ़ते बस्ते का बोझ व इंटरनेट पर अश्लीलता तथा टी वी को जिम्मेदार हैं। उन्होंने महिला थाने में सिलाई केंद्र तथा बेबी क्रैच का भी उद्धघाटन किया। आम जन से मुलाकात के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static