चंडीगढ़ हादसा: आखिरी बार पापा से बोली थी मुस्कान- हम लपटों में बुरी तरह फंस गए हैं और...

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 12:45 PM (IST)

चंडीगढ़: लैपटॉप को चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से शनिवार शाम करीब चार बजे सेक्टर-32डी के एक गर्ल्स पीजी में आग लग गई। आग एक कमरे में लगी और तेजी से फैल गई। जिससे तीन छात्राओं की मौत हो गई। इन छात्राओं में हिसार की मुस्कान भी शामिल है। मुस्कान का परिवार गुलाटी अस्पताल के पास रहता है। वे हिसार से एडवोकेट राजीव मेहता की बेटी हैं। 

PunjabKesari, haryana

मुस्कान चंडीगढ़ में एसडी कॉलेज में एमकॉम फस्र्ट इयर की स्टूडेंट थी। राजीव मेहता ने बताया कि हादसे के दौरान ही बेटी मुस्कान ने उन्हें कॉल की थी। वो कह रही थी पापा हम लपटों में फंस गए हैं। कुछ ही सेकंड में उसकी कॉल कट गई। उन्होंने बताया कि मुस्कान चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में वे एक पीजी में रह रही थी। उसका छोटे भाई चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा है। 

PunjabKesari, haryana

उसे हादसे के बारे में देर शाम को पता चला था। हादसे की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजनों से मिली सूचना के अनुसार मुस्कान का व अन्य दो मृतक छात्राओं का सुबह पोस्टमॉर्टम होगा। बताया गया है कि एक लड़की आग से बचने के लिए बेड के नीचे छिप गई मगर वह भी बच नहीं पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static