राम मंदिर पर अापसी सहमति नहीं बनी तो कोर्ट करेगा फैसला: खट्टर

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 04:45 PM (IST)

दिल्ली(ब्यूरो): सीएम मनोहर लाल खट्टर का राम मंदिर को लेकर बयान सामने अाया है। सीएम खट्टर ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर इस मामले को लेकर अापसी सहमति नहीं बनती तो इस मामले को कोर्ट में भेजा जाएगा, जिसके बाद कोर्ट इस पर फैसला करेंगा।
PunjabKesari
उनका ये भी कहना है कि राम जन भूमी पर ही मंदिर को बनाया जाना चाहिए। क्योकि मंदिर को लेकर अध्यादेश की कोई गुंजाइश नहीं होती है। सीएम खट्टर ने कहा कि राम की जन्मस्थली आयोध्या में आपसी सहमति से राम मंदिर का ही निर्माण होना चाहिए। उऩ्होंने कहा कि अगर आपसी सहमति से बात नहीं बनती है तो फिर उच्चतम न्यायालय इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाये।
PunjabKesari
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा राम मंदिर निर्माण पर अध्यादेश लाने की बात जो मीडिया में चल रही है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। आपसी सहमति से इसका निर्णय हो और राम की जन्मस्थली पर केवल राम मंदिर बने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static