हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 81 हजार पार, आज रिकॉर्ड तोड़ 1704 लोग हुए ठीक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 08:25 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार जारी है। अब नए मामलों के साथ मौतों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। आज जहां कोरोना के 2286 नए केस मिले, तो वहीं 25 लोगों की कोरोना ने जान ले ली। राहत की बात यह है कि आज ठीक होने वालों की संख्या 1704 रही, जिसके बाद अब ठीक होने वालों की संख्या 63315 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी तक कुल 81059 नए केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 16890 मामले सक्रिय हैं। इसके साथ 285 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 248 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 37 वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 63315 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। अभी प्रदेश की रिकवरी रेट 78.11 है।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (08 सितंबर)-

PunjabKesari, haryana

गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण


PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static