हरियाणा विधानसभा चुनाव में Manu Bhaker को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 08:02 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। इस बीच पेरिस ओलंपिक में झंडे गाड़ चुकी भारत की पिस्टल क्वीन मनुभाकर को बड़ी जिम्मेदारी चुनावों में मिली है। चुनाव आयोग ने उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में ब्रांड अम्बेस्डर चुना है। उन्हें झज्जर जिले का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया गया है। जिसका एक वीडियो भी चुनाव आयोग ने जारी किया है। चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मनु भाकर वीडियो जारी किया है।
वीडियो में मनु भाकर झज्जर जिले वासियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहीं हैं। इसके साथ मनु ने बताया हमारा लक्ष्य है कि झज्जर जिले शत प्रतिशत मतदान हो। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं भी वोट करने अपने गृह जिले के बूथ पर 5 अक्टूबर को आएंगी।
🎯 Hit the Bulls-eye for Democracy! 🎯
Olympian shooter Manu Bhakar @realmanubhaker calls on voters to cast their vote in the #HaryanaAssemblyElections2024.
🗓️ Poll Date: 5th Oct, 2024
Lock target, take shot—VOTE!
🎥 Credit: DEO Jhajjar @JhajjarDc#ECI #AssemblyElections2024 pic.twitter.com/pwzhoCczTF
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 20, 2024
पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रांज मेडल जीतने वाली मनु को झज्जर डीसी शक्ति सिंह ने ब्रांड अम्बेस्डर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नियुक्त किया है। हालांकि देखना होगा इस विधानसभा चुनाव में मनु की अपील का कितना असर आम जन मानस पर पड़ेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)