आपत्तिजनक टिप्पणी पर फूटा वाल्मीकि समाज का गुस्सा, कहा- माफी मांगे सलमान व शिल्पा(Video)

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 03:29 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला):फिल्मी सितारे सलमान खान और शिल्पा ने एक चैनल से साक्षात्कार के दौरान वाल्मीकी समाज को निचा दिखाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोगों में दोनों के खिलाफ काफी गुस्सा है। वायरल होता ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। प्रदेश के साथ टोहाना का वाल्मीकि समाज भी रोष में है, जिसको लेकर आज समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें निणर्य के अनुसार शहर में रोष मार्च निकाला। 

PunjabKesariइस दौरान शहर के मुख्य भगवान वाल्मीकी चौक पर सलमान व शिल्पा का पुतला जलाया गया।इस दौरान नारेबाजी करते हुए मामला दर्ज करने की मांग भी की गई।
PunjabKesari
समाज के गुस्साएं लोगों का कहना था कि प्रशासन को इससे पहले वो ज्ञापन के माध्यम से सूचना दे चुके है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। भविष्य में वह शहर में सलमान व शिल्पा की फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा सलमान व शिल्पा इस गलती के लिए माफी मांगे और प्रशासन की तरफ से उन पर एफअाईअार दर्ज की जाए।

 

 

 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static