सिद्धू मूसेवाला मर्डर: हरियाणा के इस जिले से 2 युवक काबू, हत्या में इस्तेमाल बोलेरो से है कनेक्शन

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 11:29 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश):  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस की छापेमारी जारी है। अब इस कत्ल के तार हरियाणा से भी जुड़ गए हैं। दरअसल पुलिस की टीम ने गुरुवार को हरियाणा के फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में छापेमारी करके दो युवकों को हिरासत में लिया है। इन दोनों के तार मूसेवाला मर्डर से जुड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों युवकों के हत्या में इस्तेमाल की बोलेरो कनेक्शन हैं।
 



दरअसल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। ये वीडियो क़त्ल की उस कहानी के अहम किरदार और चश्मदीद भी बनते जा रहे हैं, जिस कहानी के सिरे तक पहुंचने के लिए पंजाब पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। हालांकि अभी तक इस हत्याकांड में किसी भी तरह का कोई चश्मदीद सामने नहीं आया. लिहाजा अब पुलिस को इन्हीं वीडियो के ज़रिए अपनी कहानी को सुलझाकर उस क़ातिल को ज़माने के सामने लाने की ज़िम्मेदारी है. उधर हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को अपनी हत्या का खतरा मंडरा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static