सऊदी अरब में फंसा हरियाणा का बेटा, मोदी और विदेश मंत्री से लगाई न्याय की गुहार (Video)

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 10:53 AM (IST)

महेन्द्रगढ़ (प्रदीप):महेन्द्रगढ़ के गांव जड़वा का राजेन्द्र 18 माह पहले सऊदी अरब में पैसे कमाने गया था। परन्तु मालिक ने पास्टपोर्ट व वीजा अपने कब्जे में ले लिए।  राजेन्द्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं परिजन भी राजेंद्र की घर वापसी के लिए प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से गुहार लगा चुके हैं। अपना देश छोड़कर लोग विदेश में धन कमाने जाते हैं, परन्तु महेन्द्रगढ़ के गांव जड़वा निवासी राजेंद्र के लिए सऊदी अरब जाना मुसीबत का कारण बन गया। राजेंद्र 18 माह पहले सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी के लिए गया, लेकिन सऊदी अरब में जिस व्यक्ति ने काम पर बुलाया था उसने काम देना तो दूर उसके पास्टपोर्ट व वीजा ही छीन लिए।

राजेन्द्र ने न्याय के लिए सऊदी अरब के लेबर कोर्ट में भी गुहार लगाई, परन्तु उसे न्याय नहीं मिला। अब राजेंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। राजेन्द्र के साथ हुई इस घटना के बाद उसके परिजन व ग्रामीण भी चिंतित है। राजेन्द्र के परिवार में उसकी पत्नी व तीन बेटियां है। ऐसे में धन कमाने गए राजेंद्र के परिवार पर अब आर्थिक संकट भी आ गया है। वही उसके परिजन राजेंद्र की घर वापिसी के लिए प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, सांसद से लेकर स्थानीय विधायक तक न्याय की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में परिजनों ने सरकार से राजेंद्र को सकुशल घर लाने की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static