विनेश ने चुनाव आयोग को दिया संपत्ति का ब्यौरा...पति से ज्यादा देती हैं Tax, गहनों का शौक नहीं; लग्जरी गाड़ियों...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 09:39 PM (IST)
जींदः हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों को मिलाकर सबसे चर्चित चेहरा रेसलर विनेश फोगाट का है। फोगाट कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार विनेश अपने पति सुशील राठी से अधिक धनवान हैं, साथ ही वह अपने पति से अधिक इनकम टैक्स देती हैं। वर्ष 2023-24 के अनुसार उन्होंने 24 लाख टैक्स दिया था, वहीं उनके पति 4 लाख 26 हजार रुपये टैक्स दिए थे।
विनेश फोगाट की चल और अचल संपत्ति मिलाकर वह 4 करोड़ रुपए से अधिक की मालकिन हैं। महंगे वाहनों की शौकीन हैं, अभी वह 35 लाख रुपए की वॉल्वो कार से चलती हैं। वहीं शिक्षा की बात करे तो तो उन्होंने मद्राश से स्नातक की डिग्री ली है।
3 बैंकों में 39 लाख रुपए जमा
विनेश फोगाट ने चुनावी हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके पास एक लाख 95 हजार रुपए कैश है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट में 22 लाख 92 हजार रुपए के करीब जमा हैं। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सेविंग अकाउंट में 16 लाख 72 हजार रुपए जमा हैं और ICICI के अकाउंट में 18 हजार 646 रुपए जमा हैं। कुल मिलाकर विनेश फोगाट के पास कैश और बैंक में 39 लाख रुपए के करीब पैसा जमा है। वहीं, उनके पति ने 3 बैंक अकाउंट में 30 लाख रुपए के करीब जमा कराया हुआ है।
विनेश को नहीं है गहनों का शौक
वहीं चुनाव आयोग को दी जानकारी उन्होंने बताया है कि उन्हें गहनों का शौक नहीं है। जिसके कारण उनके पास मात्र 35 ग्राम सोने की ज्वेलरी है ौर 50 ग्राम चांदी के गहने हैं। जिनकी कुल कीमत 2 लाख 74 हजार है।
वाहनों को लेकर दी गई जानकारी में उनके पास तीन मंहगी कारें हैं। जिसमें पहली कार वॉल्वो एक्स सी 60 है। जिसकी कीमत करीब 35 लाख है। दूसरी गाड़ी12 लाख की क्रेटा मिनी और तीसरी17 लाख की इनोवा है। साथ ही उनके पास एक स्कूटी भी है। वहीं उनके पति के पास एक मात्र स्कॉर्पियो कार है, जिसकी कीमत 20 लाख है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)