मित्तल मैगा माल पर फिर पहुंची नगर निगम की टीम, 25 दुकानदारों ने चुकाया प्रॉपटी टैक्स, 11 को किया सील

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 11:03 PM (IST)

पानीपत, 4 दिसम्बर (संजीव नैन) : पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी टैक्स क्लैक्शन को लेकर एक्शन में चल रही नगर निगम की टीम शुक्रवार को एक बार फिर मित्तल मैगा माल उन 34 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची जिनको तीन दिन पहले नोटिस जारी किया गया था। मौके पर पाया गया कि 23 दुकानदारों ने अपना टैक्स जमा करवा दिया है कि जबकि केवल 11 दुकानदारों की ओर ही टैक्स बकाया है। जिस पर निगम की टीम ने 11 दुकानें सील कर दी। वहीं निगम की टीम ने शहर के  शहर के 25 अन्य डिफाल्टरों को भी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस दिए।
शुक्रवार को नगर निगम के ईओ बलबीर सिंह के नेतृत्व में कर निरीक्षक अजय कुमार, सहायक धर्मबीर सिंह, सीपीओ ब्रांच के मनीष व आशीष मित्तल मैगा माल पहुंचे तथा कार्रवाई शुरू की। जिसमें 11 दुकानों को सील किया गया है जबकि 23 अन्य दुकानदारों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया है। बताने योज्य है कि मित्तल मैगा माल में स्थित 68 दुकानदारों पर निगम का करीब 1 करोड़ 86 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। जिस पर निगम में दो चरणों में 34-34 दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए टैक्स जमा करवाने के लिए तीन-तीन दिन का समय दिया था। पहले नोटिस की अवधि पूरी होने पर गत मंगलवार को निगम की टीम मॉल में दुकानें सील करने की कार्रवाई के लिए पहुंची थी जहां
21 दुकानों को सील किया था जबकि 13 दुकानदारों ने मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया था। उसी समय बाकी बचे 34 दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को कहा गया था। साथ ही तीन दिन में टैक्स न जमा करवाने पर सील करने की बात कही गई थी। जिसके तहत ही शुक्रवार को दोबारा टीम मॉल की दुकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस तरह से पिछले एक सप्ताह के दौरान जहां 32 दुकानों को सील किया गया है वहीं आधे से अधिक 36 दुकानदारों ने टैक्स जमा करवाते हुए सील होने की कार्रवाई से खुद को बचाया है। इसके बाद
नगर निगम की टीम शहर के अन्य क्षेत्रों में में कार्रवाई के लिए रवाना हुई। नगर निगम की टीम ने शहर भर में 25 अन्य बकायेदारों को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर टैक्स जमा कराने के लिए कहा। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर 3 दिन में बिल जमा नहीं कराया तो सील की कार्रवाई की जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि बकायादारों के खिलाफ नगर निगम का यह अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static