कोरोना से नहीं गई किसी की जान ; 57 पॉजीटिव व 59 हुए डिस्चार्ज, जिले में 461 केस  रह गए एक्टिव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 03:04 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं जा आती तब तक विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। विशेषकर मास्क पहनने  से लेकर सोशल डिस्टेसिंग तक का कड़ी से पालन करके ही इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। वैसे मंगलवार को कोरोना मामलों को लेकर हल्की सी राहत भरी खबर मिली है। मंगलवार को जहां कोरोना के चलते किसी की भी जान नहीं गई है, वहीं एक्टिव मामले भी दो कम हुए हैं। मंगलवा को जहां कोरोना के 57 पॉजीटिव केस सामने आए हैं, वहीं 59 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया है।
सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि मंगलवार को मिले पॉजीटिव केसों में झटीपुर,महाबीर बस्ती समालखा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सैक्टर 13-17, दुर्गा एन्क्लेव, बुड़शाम, विराट नगर, यमुना एन्क्लेव, गोल मार्केट, मॉडल टाउन, रिफाइनरी टाउनशिप, न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी,  किशनपुरा, सीआईएसएफ यूनिट, सज्जन सिंह बाग, पुरानी गुड़ मंडी समालखा, इसराना, डिकाडला, नांगल खेड़ी, भीम गौड़ा मन्दिर, किवाना, उग्राखेड़ी, जौरासी, सैक्टर-18, मांडी, सुखदेव नगर, जवाहर नगर, बिल्लू कॉलोनी, कुलदीप नगर, फरीदपुर, छोटूराम चौक, पहलवान चौक, सैक्टर-6, मस्ताना चौक, तहसील कैंप, रेर कलां आदि स्थानों के लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पॉजीटिव केसों में एक निजी अस्पताल का डॉक्टर भी शामिल है। मंगलवार को 1167 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजीटिव 9054 केसों में से 461 एक्टिव हैं और 6 केस अब तक अन्ट्रेसेबल हैं। जिले में अभी तक कोरोना से 122 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन एक हजार सैम्पल लेने का टार्गेट रखा है, लेकिन सैम्पलिंग टार्गेट से ज्यादा ही हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Related News

static