हरियाणा के फ़िल्म निर्माता हरीश कटारिया का निधन, अंत्येष्टि में विभिन्न वर्गों के लोग शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 10:02 PM (IST)

पानीपत - हरियाणा के फ़िल्म निर्माता और मुल्तान सभा के संरक्षक हरीश कटारिया का निधन हो गया।82 वर्षीय कटारिया 1996  में हरियाणा विकास पार्टी का भाजपा से गठबंधन कराने में मुख्य सूत्रधार रहे थे । आज अंत्येष्टि में विभिन्न राजनीतिक दलों  के कार्यकर्ता और समाज के  विभिन्न वर्गों  के लोग शामिल हुए । हरीश कटारिया पानीपत के एक अनुभवी फिल्म निर्माता, निर्देशक और गीतकार  थे जो लंबे समय से बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्म जगत में सक्रिय रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ़िल्म निर्माण में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें हाल ही में सम्मानित किया था ।हरियाणा की फ़िल्म नीति बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी ।आरएसएस के कई प्रमुख  पदाधिकारियों के साथ उनकी गहरी प्रगाढ़ता थे ।संघ के पूर्व विभाग  कार्यवाह रमेश नागरू के नजदीकी रिश्तेदार  श्री कटारिया को पूर्व मुख्यमंत्री  चौधरी बंसी लाल ने पुरुषार्थी  प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया था । फ़िल्म जगत में 1978 में  उन्होंने अपनी पहली फिल्म "सिस्टर" बनाई थी, जिसका निर्माण उन्होंने पानीपत के पहले फिल्म निर्माता तिलकराज मदान के साथ मिलकर किया था।

हरियाणा से जुड़े होने के कारण उन्होंने अपनी जड़ों की ओर रुख किया और हरियाणवी फिल्म "बटेऊ" का निर्माण किया।
उन्होंने पंजाबी फिल्म "सिमरन" का भी निर्देशन किया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे की समस्या के प्रति जागरूक करना था। इस फिल्म के लिए उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कलाकारों को अवसर दिया था।
 वह केवल निर्माता ही नहीं बल्कि एक कुशल गीतकार और पटकथा लेखक भी थे ।उनके लिखे गीतों को लता मंगेशकर, अलका याग्निक और कुमार सानू जैसे दिग्गज गायकों ने अपनी आवाज दी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static