काम के बाद घर जा रहे युवक की करंट लगने से मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 03:08 PM (IST)

पानीपत(राजेश):सैक्टर-29 के पास जी.टी. रोड पर लगे एक खंभे में आए करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। करंट की चपेट में आए श्रमिक को उसके 2 साथियों ने बचाने का भरसक प्रयत्न किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद वह उससे बचा नहीं पाए। मामले की सूचना मिलने पर सैक्टर-29 चौकी पुलिस ने श्रमिक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांव अचली पुखा लेलोई कलां, जिला गोंडा यू.पी. निवासी श्याम(20) विकास नगर में एक किराए के मकान पर रहता था और सैक्टर-29 पार्ट-2 स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। जब वह फैक्टरी से कमरे पर जाने के लिए निकला था तब सतगुरु व फूलचंद भी उसके साथ थे। वे लोग जब जी.टी. रोड पार करने लगे तो वहां पर लगे बिजली के खम्भे में करंट आया हुआ था। श्याम ने जैसे ही खम्भा छुआ तो उससे करंट लग गया और वह वहीं पर गिर पड़ा। सतगुरु ने अपने हाथ में पकड़ी पॉलीथिन से उससे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसकी सूचना पुलिस को 100 नंबर पर दी गई। 

पुलिस ने बिजली लाइन कटवाई और करंट लगने से झुलसे श्रमिक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उससे दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही। साथी श्रमिक उससे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के बयान के अनुसार पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static