जूनियर छात्रा पर दबाव बनाकर 4 साल करता रहा दुष्कर्म, फिर मंदिर में रचा ली शादी

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 01:48 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : स्कूल के दिनों में एक क्लास सीनियर रहे छात्रा पर ब्लैकमेल करते हुए 4 साल तक बार-बार दुष्कर्म करने व फिर दिल्ली ले जाकर मंदिर में शादी करने का आरोप लगाते हुए एक पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके आधार पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
करनाल जिला के एक गांव निवासी 23 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2011 में वह एक निजी स्कूल में छात्रा था। इसी स्कूल में पानीपत का हुडा निवासी एक युवक वरुण भी 12वीं कक्षा का छात्र था जो पढ़ाई के दौरान उसके गांव की ही एक कालोनी में रहता था। पढ़ाई के दौरान उसकी उक्त युवक से दोस्ती हो गई। अगले साल जब वह दोस्त के साथ गाड़ी में घूम रही थी तो दोस्त के भाई ने उन्हें घूमते हुए देख लिया। जिसके चलते घबराए दोस्त ने गफलत व लापरवाही से रांग साइड गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट कर दिया व उसके दोस्त पर केस दर्ज हो गया। बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आगे राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी चली गई। लेकिन उक्त युवक ने  उसका पीछा न छोड़ा तथा एक्सीडेंट वाली बात उसके घर बताने व सम्मन भिजवाने की धमकी देकर उसके साथ रिलेशन में आने को मजबूर किया तथा दोनों की कुछ तस्वीरें मोबाइल में खींच ली। इन तस्वीरों के दम पर ही ब्लैकमेल करते हुए वह उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर उसे तस्वीरें वायरल करके बदनाम करने की धमकी दी गई। जब उसने युवक से उक्त फोटो डिलीट करने को कहा तो वह उसे शादी के बाद डिलीट करने का आश्वासन देता रहा। करीब चार साल पहले जब वह दुबारा घर से यूनिवर्सिटी जा रही थी तो आरोपी ने उसे बीच रास्ते से ही ट्रेन से उतार लिया। जहां उसके माता-पिता मौजूद थे। जो उसे कार में पानीपत ले आए। जहां से अगले दिन दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में उन दोनों की शादी हुई तथा फिर यूपी की एक कोर्ट में ले जाकर उसके कुछ कागजों पर साइन करवाए गए। पीडि़ता का कहना है कि इस शादी के बारे में उसके माता-पिता को कुछ नहीं पता था। पढ़ाई के दौरान उसकी नौकरी लगी तो आरोपी ने उसे नौकरी नहीं दी तथा लगातार उसका शोषण करना जारी रखा। आरोपी द्वारा बार-बार समाज में बदनाम करने की धमकी से वह डिप्रैशन में रहने लगी। कई बार घर वालों ने पूछा लेकिन उसने बहाना बनाकर टाल दिया। उसकी एक निजी बैंक में नौकरी लगी तो आरोपी ने उससे अढ़ाई लाख रुपए ऐंठ लिए तथा क्रेडिट कार्ड भी अपने कब्जे में ले लिया। इसी दौरान आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसके घर पर आ रहा है तथा माता-पिता को सब कुछ बता देगा। जिसके बाद ही उसने घर वालों को सारा किस्सा बता दिया। करीब दो माह पहले आरोपी उसके बैंक में पहुंचा तथा हंगामा करने की धमकी देकर उसे बैंक से बाहर कार में बुलाया। जहां मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन छीनकर ऑडियो रिकार्डिंग डिलीट करने की कोशिश की। लेकिन फोन लॉक होने की वजह से रिकार्डिंग बच गई। उसे आरोपी को बैंक टाइम के बाद मिलने का झांसा देकर टरका दिया तथा उस दिन वह बैंक टाइम से पहले ही छुट्टी लेकर घर आ गई तथा पुलिस को शिकायत दी है। वह आरोपी से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखना चाहती है। पीडि़ता ने आरोपी युवक, उसके माता-पिता व बहन-बहनोई की आपस में मिलीभगत के आरोप भी लगाए हैं। दोनों पक्षों के बीच करीब डेढ़ माह तक चली काउंसलिंग के बाद भी समझौता न होने पर पुलिस ने केस  दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static