हल्की बूंदाबांदी के बावजूद 3 डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 01:41 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : बुधवार को हुई हल्का बूंदाबादी के बावजूद क्षेत्र के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, हालांकि अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की कमी आई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बूंदाबांदी का यह दौरान वीरवार को भी जारी रहने की संभावना है। वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार के बाद गेहूं की बिजाई के लिए उपयुक्त समय रहेगा तथा किसान बिजाई शुरू कर सकते हैं। बुधवार को हुई या वीरवार को अनुमानित बूंदाबांदी से किसी फसल का कोई नुकसान नहीं है।
बुधवार को सुबह 10 बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए लेकिन इसके अलावा पूरा ही दिन बादल व धुंध छाई रही। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। इस बूंदबांदी के बावजूद जहां कई दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही थी वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़ गया है। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 20 वहीं न्यूतनम तापमान 13 डिग्री सेल्यिस रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वीरवार को भी दिन भर धुंध रहेगी तथा दोपहर बाद बादल छाने व हल्कीबूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद 27 से 30 नवम्बर तक मौसम साफ व खुश्क रहेगा। हालांकि उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण शुक्रवार से तापमान में गिरावट आएगी। 27 नवम्बर को सुबह धुंध रहने के बाद मौसम खुलने की आशा है। वहीं शुक्रवार से कई दिनों तक मौसम गेहूं की बिजाई के लिए अनुकूल रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Related News

static