हलवाई से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने व फायरिंग कांड का 7 दिन बाद खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 09:27 AM (IST)
समालखा(विनोद लाहोट): समालखा की गुड़ मंडी में बीते मंगलवार को हलवाई राजेन्द्र गाजर पाक वाले की दुकान पर हुई फायरिंग कर 1करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में पानीपत पुलिस की सीआईए-3 टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान निखिल उर्फ लाखन निवासी बिहोली, वंश निवासी नारायणा और प्रिंस डाहर के रूप में बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी निखिल उर्फ लाखन का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़े और आर्म्स एक्ट के तहत चार से पांच संगीन मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।
तीनों आरोपियों ने मिलकर गुड़ मंडी स्थित हलवाई राजेन्द्र मितल के बेटे मनोज को पर्ची थमाई ओर 1 करोड़ रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी थी इतना ही नही तीनों बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी। फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के बाद विधायक मनमोहन भड़ाना व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पीड़ित परिवार को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। वही फायरिंग से व्यापारियों में भारी दहशत का माहौल था,जिससे पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बना हुआ था। सोमवार को पानीपत पुलिस की सीआईए-3 ने इस वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफतार कर लिया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर फायरिंग के पीछे की मंशा और किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की जांच कर रही है।