ईको कार की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 01:13 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : गांव आसन कलां के पास ईको कार की चपेट में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद कार चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर थर्मल पुलिस चौकी से हैड कांस्टेबल मुख्तार व होम गार्ड जवान मौके पर पहुंचा तथा दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर चौकी पहुंचाया वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पानीपत ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव वारिसों को सौंप दिया गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी के बयानों के आधार पर थाना मडलौडा में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बाइक चालक की मौत से गांव शेरा में शोक छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Ƒाटना के प्रत्यक्षदर्शी गांव सौदापुर निवासी 30 वर्षीय विपिन पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि वह शनिवार की रात को करीब 7-8 बजे अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी काम से गांव शेरा की तरफ जा रहा था तथा उससे आगे-2 कुछ ही दूरी पर एक अन्य बजाज सिटी-100 मोटरसाईकिल का चालक भी जा रहा था। जैसे ही आगे जा रहा बाइक का चालक  आसन कलां से थोड़ा सा आगे शराब ठेका से सामने पहुंचा तो पीछे से पानीपत की तरफ से एक ईको चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसको ओवरटेक करके उससे आगे जा रहे  मोटरसाईकिल को सीधी टक्कर मार दी तथा वहां से फरार हो गया। हालांकि उसने पीछा करके कार का नम्बर नोट कर लिया है। बाद में उसने वापस मौका पर आकर देखा तो मोटरसाईकिल चालक दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मृत हालत में  पड़ा था। जिसे वह पहचानता था जो कि बलिन्द्र पुत्र देवी चन्द्र निवासी शेरा जिला पानीपत था। पास ही उसकी बजाज बाइक टुटी हुई हालत में मौके पर ही पड़ी थी। पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static