फर्जी विल मामला: रजनी गुप्ता व उसकी बहनों का DNA मैच करवाने के लिए याचिका दायर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2015 - 10:07 AM (IST)

चंडीगढ़/पानीपत: पानीपत की प्रोटैक्शन आफिसर रजनी गुप्ता के सौतेले भाई रोहन गुप्ता व कथित सौतेली माता ऊषा द्वारा पानीपत की माननीय अदालत में याचिका दायर कर अदालत से अनुरोध किया गया है की रजनी गुप्ता व उसकी दोनों बहनो ऋचा व सरयू गुप्ता से डी.एन.ए. मैच करवाने के आदेश माननीय अदालत  रोहन गुप्ता व ऊषा गुप्ता का कहना है कि पानीपत थर्मल में कार्यरत राजकुमार गुप्ता जो रोहन के पिता हैं, की दिल्ली, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, चंडीगढ़, पानीपत व कई जगह जमीन जायदाद है जिसे रजनी गुप्ता हड़पने पर लगी हुई  है जिसका सबूत पंचकूला पुलिस द्वारा एस.एल.एल. की रिपोर्ट के आधार पर जाली विल तैयार करने का मामला दर्ज होना है।

याचिका में रोहन व ऊषा गुप्ता ने मांग की है कि रजनी गुप्ता व उसकी बहनों से हमारा डी.एन.ए. मैच करवाया जाए। डी.सी.पी. द्वारा रजनी गुप्ता की कस्टोडियल इंटैरोगेशन मांगे जाने संबंधी स्टेटस रिपोर्ट पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में न लगने की शिकायत पर ए.जी. कार्यालय चंडीगढ़ में जांच शुरू हो चुकी है। ऊषा व रोहन का कहना है कि जब पुलिस को कथित रूप से दोषी रजनी गुप्ता की गिरफ्तारी करनी चाहिए तो माननीय अदालत के समक्ष यह तथ्य क्यों नही पहुंच पा रहे। इस मामले में अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static