12 दिन बाद भी भूखहड़ताल पर बैठे लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि व अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 01:11 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : पिछले 12 दिनों से सनौली रोड पर रिटेल मंडी बनाने की मांग को लेकर धरना व भूखहड़ताल कर रहे मासाखोरों व उनके परिवारजनों की सुध लेने के लिए न तो जन प्रतिनिधि ही पहुंच रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं ही रेंग रही है। जिसके चलते अब मासाखोरों ने रणनीति बदलते हुए विधायक व सांसद के आवासों का घेराव करने के साथ-साथ सडक़ पर उतर कर लड़ाई लडऩे का मन बनाया है। जिसके तहत पहली कड़ी में शहरी विधायक प्रमोद विज का निवास घेरने का प्लान बनाया गया है।
फड़ी मासाखोर एकता समिति के प्रधान प्रेम कुमार ने बताया कि सनौली रोड सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के मामले को लेकर वह  सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं निकला है। इस प्रकार से मंडी शिफ्ट करने से हजारों गरीबों का रोजगार छीन  गया है तथा उनके सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है। पिछले 12 दिनों से हालात ये बने हुए हैं कि हजारों लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जले हैं। इसके साथ-साथ वे आढ़तियों से लिए कर्ज को कैसे चुकाएंगे यह सवाल भी उनकी चिंता को लगातार बढ़ा रहा है। वह मंडी शिफ्ट करने का विरोध न करके केवल इतनी मांग कर रहे हैं कि सनौली रोड पर रिटेल मंडी रहने दी जाए। अपनी इसी मांग को लेकर उन्होंने अभी तक शांति से विरोध-प्रदर्शन किया है। लेकिन प्रशासन के अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे व न ही जनप्रतिनिधियों को उनकी चिंता है। अब वह सडक़ों पर उतरने को मजबूर हैं। जल्द ही शहरी विधायक के आवास का घेराव किया जाएगा तथा सडक़ पर उतर कर संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static