सड़क पार करते समय श्रमिक को कार ने कुचला, मौत

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 01:21 PM (IST)

पानीपत (सौरव): जी.टी. रोड पर खादी आश्रम के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार कार ने एक श्रमिक को टक्कर मार दी। जो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां से उसे रोहतक पी.जीआई. रैफर कर दिया गया। बाद में श्रमिक के दौरान रोहतक पी.जी.आई. में दम तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना चांदनी बाग पुलिस रोहतक पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया वहीं मृतक के भाई के बयानों के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

किशनपुरा निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से खादी आश्रम के पास जी.टी. रोड पर गया हुआ था। मंगलवार शाम करीब साढ़े 8 बजे उसका भाई कृष्ण जोकि सैक्टर-25 ट्रक यूनियन में पल्लेदारी का काम करता था, वह जी.टी. रोड पर सड़क पार रहा था कि उसके देखते ही देखते दिल्ली की ओर से से एक तेज रफ्तार कार का चालक अपने वाहन को लापरवाही से चलाता हुआ आया और सीधे उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने फोन कर एम्बुलैंस बुलाई व उसके भाई को सिविल अस्पताल पहुंचाया हे। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक रैफर कर दिया। जहां पर देर रात इलाज के दौरान उसके भाई ने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static