आखिर पकड़ा गया ‘मूसा’, कपड़ा व्यापारी से मांगी थी 1 करोड़ की चौथ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 02:29 PM (IST)

रेवाड़ी/बावल (वधवा/रोहिल्ला):बावल के कटला बाजार में कपड़ा व्यापारी से 1 करोड़ की चौथ मांगने व विरोध करने पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे विनोद उर्फ मूसा को आखिरकार सी.आई.ए. पुलिस ने धर-दबोचा। बता दें कि इसकी गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन व हड़ताल तक की थी। डी.एस.पी. सतपाल ने पत्रकार सम्मेलन में मूसा को पेश किया। उन्होंने बताया कि बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नैहचाना कट के पास एक युवक के हथियार सहित घूमने की सूचना पर पुलिस अधिकारी सुभाष के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने रेड कर आरोपी को काबू किया जिसकी पहचान गांव खेड़ा मुरार निवासी विनोद उर्फ मूसा के रूप में हुई। 

पुलिस ने उससे 1 देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उसने 9 सितम्बर को बावल के कपड़ा व्यापारी नरेश कुमार पर गोली चलाने व 1 करोड़ की चौथ मांगने की वारदात में शामिल होने का खुलासा किया। उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static