महापंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 01:33 PM (IST)

कनीना (विजय): रविवार को राष्ट्रीय राज मार्ग 152-डी के लिए अधिगृहीत जमीन का मुआवजा बढ़ाकर देने की मांग को लेकर बागोत में किसानों की महापंचायत हुई जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। महापंचायत में बोलते हुए रमेश दलाल अध्यक्ष हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन ने कहा कि सरकार ने भूमि एक्वायर के लिए जो रेट निर्धारित किए है वह किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने एस.वाई.एल. के लिए आगामी 28 जुलाई को जींद में होने वाले पंचायत में भाग लेने का न्यौता भी दिया।

किसानों की समस्या का तत्परता से समाधान की मांग की। जिला पार्षद अजय सेहलंग ने कहा कि सरकार को किसानों की जायज मांगों की और ध्यान देना चाहिए। किसान हितैषी सरकार ऐसी हठधर्मिता कर रही है जिससे किसानों में सरकार के प्रति रोष होना स्वाभाविक है। किसानों में रोष देखने को मिला ओर किसानों ने निर्णय लिया की आंदोलन को जारी रखा जाए। महापंचायत को सुरेश पूर्व सरपंच मानपुरा, सर्व समाज के अध्यक्ष राधेश्याम गोमला, ठाकुर अत्तर लाल, अजय सिंह जिला पार्षद, विजय चेयरमैन, सुरेंद्र सरपंच आदि ने भी संबोधित किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static