बदमाशों का आतंक- मकान का लेंटर डालने आए मजदूरों पर चाकुओं से हमला (Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 10:40 AM (IST)

रेवाड़ी (पवन कुमार वर्मा): रेवाड़ी में कानून व्यवस्था को कोई नाम नहीं है या फिर यूं कहे कि यहां बदमाशों का राज है। क्योंकि गत रात बदमाशों ने जमकर बवाल मचाया और 4 बदमाशों ने मजदूरों पर चाकू और बियर की बोतल से हमला कर दिया, जिसमे एक मजदूर की मौक पर ही मौत हो गई जबकि 3 मजदूर घायल हो गए जिनमे 2 को रोहतक पी.जी.आई. रैफर किया गया है। 

 

दरअसल, रात दर्जन भर मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर कास्थ्वाड़ा स्थित एक मकान का लेंटर डालने के काम के लिए जा रहे थे और रास्ते में ठठेरा चौक स्थित बाइक सवार 2 लोगों से उनकी तू-तू मैं मैं हो गई, जिसके बाद 2 बदमाश और मौके पर पहुंच गए, जिहोंने मजदूरों पर चाकुओं और बियर की बोतल से हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना में मध्यप्रदेश के रहने वाले 20 साल के रामपाल नाम की मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि हरलाल और महेंद्र नाम के 2 मजदूर घायल हो गए,जिनकी  नाजुक हालात को देखते हुए उन्हें रोहतक पी.जी.आई. रैफर किया गया है। बदमाशों का आतंक यही नहीं रुका वो मजदूरों के पीछे-पीछे अस्पताल आए और एक युवक पर बियर की बोतल से सर पर वार करके फरार हो गए। 

 

वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि चारों बदमाश बाइक पर सवार थे जो पवन, प्रवेश ,मोहित और अमन बताए जा रहे है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। 

 

पुलिस इस मामले में भले केस दर्जकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल ये उठता है कि जब शहर के बीचों बीच ये वारदात हुई तो पुलिस कहा थी ?

 

क्या रात में पुलिस की कोई गश्त नहीं होती। एेसी हरकत के बाद ये साफ है कि इस वारदात ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की पोल खोल के रख दी है और एक बार फिर ये साबित हो गया है कि रेवाड़ी मे पुलिस नहीं बल्कि गुंडाराज है।  

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static