अब धूल रहित बनेंगी शहर की सड़कें, इटली से पहुंची डेढ़ करोड़ की ब्रूमिंग मशीन

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 05:55 PM (IST)

रेवाड़ी: रेवाड़ी शहर की सड़को को साफ सुथरा रखने के लिए इटली से डेढ़ करोड़ की ब्रूमिंग मशीन मंगवाई गयी है, जिसका विधायक रणधीर कापड़ीवास ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। अग्रसेन चौक से भाड़ावास गेट तक इस मशीन का ट्रायल लिया गया। फ़िलहाल यह मशीन नगर परिषद् कार्यालय में रखी गयी है।
PunjabKesari
इस मौके पर विधायक कापड़ीवास कहा कि शहर की सड़को पर धूल मिटटी उड़ने के कारण लोगो को काफी परशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस मशीन के आने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह रेवाड़ी के लिए ख़ुशी की बात है कि यह मशीन रेवाड़ी नगर परिषद् को ही मिली है। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर मशीन को ट्रायल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद् के ईओ मनोज यादव समेत नगर परिषद् स्टाफ के साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दरहसल सरकार की ओर से दो साल पहले नगर परिषद् रेवाड़ी को सफाई के लिए स्पेशल बजट दिया गया था। इस दो करोड़ रुपए के बजट में एक करोड़ 56 लाख रूपए की स्वीपिंग मशीन खरीदी गयी। नप अधिकारियो का दावा है कि रेवाड़ी के अलावा कुछ नगर निगम को छोड़कर अभी तक किसी नगर परिषद् या नगर पालिका के पास भी यह मशीन नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static