कन्या जन्म पर माता-पिता को मिलेंगे 11,00 रुपए

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 12:40 PM (IST)

महेंद्रगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नांगल सिरोही में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. रामनिवास डहिनवाल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ एवं लिंगानुपात के वर्तमान स्तर को सुधारने की दिशा में एक नई पहल की।

इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नांगल सिरोही के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा एकत्रित करके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नांगल सिरोही में कन्या जन्म होने पर कन्या के माता-पिता को 11,00 रुपए प्रोत्साहन के रूप में देने का ऐलान किया गया।

इस अवसर पर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य निरीक्षिका बबली देवी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व भ्रूण हत्या जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इस अवसर पर डा. आशुतोष शर्मा, डा. दिव्या, डा. शक्ति सिंह, पवन कुमार, एम.पी.एच.डब्ल्यू. सुन्दर, स्टाफ नर्स, मुकेश, सुषमा, सुशीला उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static