वृद्धा पेंशन न देने से था खफा, शराबी बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता को पी़टा... दोनों को बुरी तरह किया घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 02:22 PM (IST)

हांसीः हिसार के हांसी क्षेत्र के पेटवाड़ गांव में शराबी बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट कि। मारपीट का कारण यह बताया गया की उसके माता-पिता ने उसे अपना वृद्धा पेंशन नहीं दिया जिसके बाद बेटे ने उन पर हमला कर दिया है। घायलावस्था में दोनों पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

 पुलिस को दी गई शिकायत में पेटवाड़ गांव निवासी रणसिंह ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। जिसमें सबसे बड़ा बलवान, इसके बाद वीरेंद्र और सबसे छोटा अजमेर है। दोनों पति-पत्नी सबसे छोटे बेटे अजमेर के साथ रहते हैं। अजमेर लगभग रात 1 बजे शराब पीकर घर आया और आते ही अपने माता-पिता के साथ मारपीट करने लगा।

अजमेर ने पिता की आंख पर मारा और बाएं हाथ और छाती पर भी वार किया। मारपीट में घायल होने के बाद रणसिंह का पोता प्रदीप उन्हे और उसकी पत्नी को नजदीकी सीएचसी सेंटर लेकर गया। वहां के डॉक्टरें ने प्राथमिक इलाज के बाद ने उन्हें हिसार रेफर कर दिया।

 पिता रण सिंह ने बताया कि साथ ही उसकी पत्नी सन्तरा के सिर और छाती पर उनके बेटे ने हमला किया। रणसिंह ने बताया कि उसके लड़के अजमेर ने नशा करने के लिए उनकी बुढापा पेंशन में से रुपये न देने पर उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और फरार हुए अजमेर की तलाश में जुट गई है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static