टीम गांव-गांव जाकर भरेगी किसान सम्मान निधि योजना के फार्म

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 12:16 PM (IST)

रेवाड़ी(वधवा): प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के बारे में उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला सचिवालय सभागार में राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला राजस्व अधिकारी मानव मलिक ने की। मानव मलिक ने कहा कि राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बैनिफिसरियों के फार्म भरवाए तथा उनको चैक करें।

इसके लिए गांव स्तर पर एक टीम गठित की है, उस टीम में एक सुपरवाइजर भी होगा। इसके बाद तहसील स्तर पर इनकी जांच की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 40 कनाल से कम जिसकी जमीन है वहीं किसान इस योजना के लाभ पात्र होंगे। मलिक ने कहा कि मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले पेश हुए अंतरिम बजट में किसानों को हर साल 6,000 रुपए देने की घोषणा की और इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 2019 रखा गया। बैठक में जिला के सभी तहसीलदारों, कृषि विभाग के अधिकारियों, गिरदावर व पटवारियों ने भाग लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static