खुद को CBI का ASP बताकर करता था ठगी, पुलिस ने किया काबू

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 05:45 PM (IST)

रेवाड़ी(पवन कुनार)- रेवाड़ी पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। जो अपनी पहचान  ASP के रुप में बता कर लोगों को जाल में फंसाता था और उनसे धोखाधड़ी करता था जानकारी के अनुसार अारोपी की पहचान जय किशन नाम के रुप में हुई है, जो लोगों को ए.एस.पी. वर्दी का रोब दिखाकर डराता धमकाता था। उसके बाद लोगों से ठगी किया करता था।
PunjabKesari
अारोपी ने एक महिला के फंर्जी साइन कर  उसके बैंक खाते से एक कार का लोन करवा लिया। जिस बात की शिकायत महिला ने पुलिस को दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अारोपी को काबू कर लिया।
PunjabKesari
सदर चौकी के डी.एस.पी. गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जय किशन से पूछताछ की जा रही है। जिसमें अारोपी ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात मानी है। कोर्ट में पेशी के बाद अारोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद पता लग पाएगा कि और कौन-कौन ठगी का शिकार हुआ है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static